Apna Khata Rajasthan 2023

 अपना खाता राजस्थान 2023:- यदि आप मोबाइल पर अपने खेत/जमीन का जमाबंदी, खसरा, रकबा देखना चाहते है तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेगा। हमने इस लेख में केवल काश्तगार के नाम से खेत/ जमीन का रिकॉर्ड (जमाबंदी, रकबा, जमीन का खाता खसरा) देखने की आसान प्रक्रिया लिखी है। काश्तगारों को जानकर हर्ष होगा राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा भूमि से जुड़े दस्तावेज Apna khata Rajasthan Portal पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्थान निवासी Apnakhata Rajasthan Official Portal से जमीन के सभी दस्तावेज ऑनलाइन चेक कर सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए राजस्थान भूलेख दस्तावेज (Jamabandi Nakal) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते है।

Apna Khata Rajasthan 2023

Rajasthan Apna Khata देखने के लिए हम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करेंगे।  राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर जमीन के सभी दस्तावेज जैसे Jamabandi , Khet Ki Jambandi , Nakal, Khasra, Khata, Apnakhata Land Record को आसानी से चेक कर सकते हैं। अपना खाता ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात राजस्थान का मैप दिखाई देगा। इस मैप पर सभी डिस्ट्रिक्ट जिलों के मानचित्र दिखाई देंगे। आप जिस जिले से निवास करते हैं। उसी जिले के मानचित्र पर क्लिक करें। आप जिस दस्तावेज को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस संबंधी विवरण को दर्ज करें।

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

Apna Khata (अपना खाता राजस्थान apnakhata raj nic in)

Bhulekh Rajasthan Bhulekh 2023 (Apna Khata)
State Rajasthan
Bhulekh Rajasthan Click Here
Bhu Naksha Rajasthan Click Here
Rajasthan DLC Rate Click Here
खेत की गिरदावरी चेक करें Click Here
Bhu naksha Rajasthan Portal https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
काश्तगार के नाम से जमाबंदी देखे Click Here
e Dharti Portal Click Here
Rajasthan Apna Khata apnakhata.raj.nic.in

apnakhata.rajasthan.gov.in पर जमाबंदी नकल कैसे देखें?

राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी नकल बिना खाता व खसरा नंबर के भी देख सकते है। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
सर्वप्रथम Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर आ जाए फिर दिखाई दे रहे राजस्थान के नक़्शे में अपने जिले का चुनाव करें।
उदाहरण के तौर पर हमने जोधपुर जिले का चुनाव किया है। आप अपने निवासी जिले का चुनाव कर सकते हैं।
तहसील का चुनाव करें।


जोधपुर में जितने भी तहसील है। उन सभी का नक्शा आपको मैप पर दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त साइड बार में दी गई तहसील लिस्ट में अपनी तहसील पर क्लिक करें।
ग्राम पंचायत का चुनाव करें।


तहसील का चुनाव करने के पश्चात आपको गांव का नाम चुनना होगा। यदि आप गांव का नाम लिस्ट में नहीं देख रहे हैं। तो साइड बार में दिए गए शब्दों की सूची में अपने गांव के नाम से पहले अक्षर पर क्लिक करें।

खाता संख्या नाम तथा खसरा संख्या का चुनाव करें।
यदि आप खसरा संख्या पर क्लिक करते हैं। तो उनके पास खसरा संख्या होनी चाहिए। इसके आलावा आप नाम से भी जमीन का विवरण चेक कर सकते हैं।


Comments